YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare : यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल कैसे करें  

Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare
Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare

जब से यूट्यूब में शॉर्ट्स चालू हुआ है तब से आज तक यूट्यूब शॉर्ट्स बहुत ही अधिक पसंद किए जाते हैं। यूट्यूब शॉट्स के माध्यम से लोग एक-एक मिनट की वीडियो बनाकर लाखों रुपए कमाते हैं, और मिलियन में Views लेते हैं।

अगर आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स बनाते हैं, और आपकी यूट्यूब शॉर्ट्स पर व्यूज नहीं आते, आपके यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल नहीं होते तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत helpful होने वाला है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे किस तरह से आप अपने शॉर्ट्स वीडियो को वायरल कर सकते हैं।

Audience का ध्यान खीचना 

जैसा कि आपको पता है यूट्यूब शॉर्ट्स 15 से 60 सेकंड तक के बीच में रहते हैं और अब तो 90 सेकंड तक का भी शॉर्ट्स बना सकते है , अगर यूजर आपके शॉर्ट्स को देखा है और वह शुरुआत में ही देखते ही स्क्रोल कर देता है, तो आपके शॉर्ट्स वीडियो इसी कारण से वायरल नहीं होते। आपको अपने शॉट्स वीडियो को शुरुआत में कुछ ऐसा बनाना है जिससे लोग उसे पूरा देखकर जाएं। 

आपको शुरुआती 3 सेकंड में ऑडियंस को अपनी तरफ अट्रेक्ट करना है और वीडियो में रुकने के लिए मजबूर करना है। यूट्यूब के एल्गोरिथम के मुताबिक अगर आपके शॉर्ट्स वीडियो को यूजर  पूरा वॉच करते हैं तो यूट्यूब उसे और कई लोगों तक सजेस्ट करता है यूट्यूब शॉर्ट्स फीड में।

कंटेंट की क्वालिटी और एडिटिंग पर ध्यान दें

जितनी अच्छी आपकी कंटेंट की क्वालिटी होगी उतना ही यूजर आपके कंटेंट को देखना पसंद करेंगे। आपको अपने कंटेंट में शानदार एडिटिंग करनी है और अच्छी क्वालिटी में शॉर्ट्स को अपलोड करना है। आपको अपनी आवाज भी क्लियर रखनी है जिससे यूजर को कुछ समझ में आ पाए कि आप क्या बोल रहे हैं।

Example के लिए अगर आपका शॉर्ट्स यूट्यूब 1000 लोगों तक पहुंचाता है, और उसे 900 लोग या 800 लोग पूरा देखते हैं, तो इससे शॉर्ट्स पर ऑडियंस रिटेंशन काफी अच्छा रहेगा, और आपके शॉर्ट्स वायरल होने के चांसेस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएंगे।

शॉर्ट्स पर ट्रेंडिंग म्यूजिक का यूज करें 

एक यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल कराने में ट्रेंडिंग म्यूजिक का भी बहुत बड़ा हाथ होता है। जब आप शॉर्ट्स अपलोड करें तब आपको ट्रेंडिंग सॉन्ग को अपने यूट्यूब शॉर्ट्स में ऐड करना है। आप उस सॉन्ग की आवाज पूरी कम कर सकते हैं। 

इससे होगा क्या यूट्यूब हो या चाहे इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग सोंग्स पर रील और शॉर्ट्स बनते ही बनते हैं। जिस भी समय जो सॉन्ग ट्रेंड में रहे उसे अपने शॉर्ट्स वीडियो में इंप्लीमेंट करें।  इससे आपके शॉर्ट्स  वीडियो वायरल होने के चांसेस काफी हद तक बढ़ सकते हैं। 

रोज वीडियो अपलोड करते रहिए 

यूट्यूब शॉट्स पर वायरल होने के लिए Regulatory बहुत जरूरी है, अगर आप एक दिन वीडियो डालकर और अगले हफ्ते वीडियो छोड़ देंगे तो यूट्यूब आपके चैनल को कम प्रमोट करेगा कोशिश यह करें कि सप्ताह में कम से कम 3 से 4 वीडियो जरूर अपलोड करे  जब आपकी वीडियो कंटेंट लगातार आती रहेगी तो ऑडियंस आपसे जुड़ेंगे और आपकी शॉर्ट्स वीडियो जल्दी वायरल होने के चांसेस बढ़ेगी।

इसके अलावा कभी-कभी ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं ताकि आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज आए। ट्रेंडिंग टॉपिक्स का फायदा यह होता है कि यूट्यूब आपकी वीडियो को उन लोगों के सामने रखेगा जो उसी विषय में दिलचस्पी रखते हैं

इस समय पर करे शॉर्ट्स अपलोड 

यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल करने के लिए सही समय पर यूट्यूब शॉर्ट्स को अपलोड करना भी बहुत जरूरी है, अगर आप सही समय पर यूट्यूब शॉर्ट्स अपलोड करेंगे तो आपके शॉर्ट्स वायरल होने के चांसेस काफी हद तक बढ़जाएंगे। 

कई बड़े युटयुबर्स के मुताबिक हमने आपके लिए यूट्यूब शॉर्ट्स अपलोड करने का सही समय तलाशा है। हम जो आपको आगे समय बताने वाले हैं उस समय पर शॉर्ट्स अपलोड करने पर वाकई में शॉर्ट्स वायरल हुए हैं। यूट्यूब पर सही समय पर कंटेंट डालना भी आपके शॉर्ट्स को वायरल कराता है। आईए जानते हैं कौन सा है यूट्यूब शॉर्ट्स अपलोड करने का सही समय। 

कई बड़े यूट्यूबर्स पर के मुताबिक यूट्यूब शॉर्ट्स अपलोड करने का सही समय, सुबह 6:00 से 9:00 दोपहर 12 से 2 एवं शाम 6:00 बजे से 9:00 के बीच बताया गया है। इस समय पर लोग ज्यादा यूट्यूब पर एक्टिव रहते हैं। और आपके YouTube शॉर्ट्स वायरल होने के चांस काफी हद तक बढ़ जाते हैं। परंतु आपके शॉर्ट्स तभी वायरल होंगे जब आपका कंटेंट हाई क्वालिटी और अच्छा इंगेजिंग रहेगा और यूजर को पसंद आएगा।

लोगों को सब्सक्राइब, शेयर और लाइक करने के लिए कहे

जब आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स को बनाते हैं, तो वहां आपको लोगों को लाइक और सब्सक्राइब करने के लिए कहना है अगर आप खुद की वीडियो बनाते हैं तो आप वहां आसानी से कह सकते हैं या अगर आप फैक्ट की वीडियो बनाते हैं तो वहां आप वॉइस ओवर के माध्यम से एनीमेशन डालकर कह सकते हैं।

अगर आपके शॉर्ट्स पर इंगेज अच्छा रहा तो यूट्यूब उसे और आगे लोगों तक पहुंचाता है,और अगर आप सब्सक्राइब के लिए कहेंगे तो इससे आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे और आप जब अगली वीडियो डालेंगे तो उस पर आपको वॉच टाइम भी पूरा मिल सकता है।

Conclusion 

यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल करना कोई बड़ा काम नहीं है, हर किसी का यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल हो सकता है। बस आपको अपने शॉट्स की क्वालिटी और उसे अच्छा बनाना है जिससे ऑडियंस उस पर रुके । आप ऊपर बताए गए सभी तरीकों को फॉलो करते हैं तो आप यूट्यूब शॉर्ट्स आसानी वायरल कर सकते हैं।

FAQs:

1.क्या यूट्यूब शॉर्ट्स पर पैसे मिलते हैं

Ans – हां यूट्यूब शॉर्ट्स पर यूट्यूब आपको पैसे देता है। 

2.क्या यूट्यूब पर पहले शॉर्ट्स वायरल हो सकता है?

Ans – हां अगर आप अपने पहले शॉर्ट्स को अच्छे से engaging बनाते हैं तो वह वायरल हो सकता है।

3. यूट्यूब शॉर्ट्स किस समय पर डाल सकते हैं?

Ans – यूट्यूब शॉर्ट्स आप सुबह दोपहर और शाम के टाइम में डाल सकते हैं।

अगर आपके Youtube चैनल पर सब्सक्राइबर कम है तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है और जान सकते है की सब्सक्राइब कैसे बढाए ।

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye : यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए 

आपके चैनल पर अगर व्यूज कम आते है तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है।

YouTube Par Views Kaise Badhaye: यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here